Home विजयाश्री एजुकेशनल इंस्टीट्यूट जबलपुर, राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, दिनांक -6 दिसंबर 2022 नुक्कड़ नाटक शीर्षक~ पहले मतदान,फिर जलपान। 1 अगस्त 2022 से प्रारंभ इस जागरूकता अभियान के तहत एजुकेशनल विभाग के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विजयाश्री ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में (आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज/ हॉस्पिटल, विजयाश्री एजुकेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कॉलेज एवं विजयाश्री एजुकेशनल कॉलेज जबलपुर के समक्ष, मुख्य अतिथि- नई दुनिया दैनिक समाचार पत्र से प्रतिनिधि श्री अमित श्रीवास्तव, चैयरमेन,आयोजन की अध्यक्षता कर रहे श्री राजेश स्थापक, विभागों के प्रभारी,प्राध्यापक,महाविद्यालय के विभागीय कर्मचारियों व प्रिय छात्रों की उपस्थिति के समक्ष या नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति संपन्न हुई। इसके साथ ही यह मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक आयोजन पं. दीनदयाल अन्तराज्यकीय बस स्टैंड चौराहा पर आमजन की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विभागों के प्रभारी प्राध्यापक व अन्य अध्यापकों,प्रतिभागी छात्र – B.Sc B.Ed से रोशन,नीरज, अनिल,खुशी,प्रांजली,महिमा, मधु, मनस्वी,नियासा,दीपेंद्रदेव, विनय आदि छात्रों की गरिमा में उपस्थिति रही। WhatsApp Image 2022-12-06 at 17.43.03
WhatsApp Image 2022-12-06 at 17.43.03
Related Articles
Recent Posts
Celebration of World Environment Day on 5 June 2023……..
June 06, 2023