Celebration of World Environment Day on 5 June 2023……..
-
Previous
विजयाश्री एजुकेशनल इंस्टीट्यूट जबलपुर, राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, दिनांक -6 दिसंबर 2022 नुक्कड़ नाटक शीर्षक~ पहले मतदान,फिर जलपान। 1 अगस्त 2022 से प्रारंभ इस जागरूकता अभियान के तहत एजुकेशनल विभाग के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विजयाश्री ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में (आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज/ हॉस्पिटल, विजयाश्री एजुकेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कॉलेज एवं विजयाश्री एजुकेशनल कॉलेज जबलपुर के समक्ष, मुख्य अतिथि- नई दुनिया दैनिक समाचार पत्र से प्रतिनिधि श्री अमित श्रीवास्तव, चैयरमेन,आयोजन की अध्यक्षता कर रहे श्री राजेश स्थापक, विभागों के प्रभारी,प्राध्यापक,महाविद्यालय के विभागीय कर्मचारियों व प्रिय छात्रों की उपस्थिति के समक्ष या नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति संपन्न हुई। इसके साथ ही यह मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक आयोजन पं. दीनदयाल अन्तराज्यकीय बस स्टैंड चौराहा पर आमजन की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विभागों के प्रभारी प्राध्यापक व अन्य अध्यापकों,प्रतिभागी छात्र – B.Sc B.Ed से रोशन,नीरज, अनिल,खुशी,प्रांजली,महिमा, मधु, मनस्वी,नियासा,दीपेंद्रदेव, विनय आदि छात्रों की गरिमा में उपस्थिति रही।
-
Next
दिनांक 21- 06-2023 अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस विजयाश्री एजुकेशनल इंस्टिट्यूट जबलपुर में भारत सरकार के रूपरेखा के अनुसार योगा दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न। योगाभ्यास कार्यक्रम उपरांत प्रशासन द्वारा किये गए आयोजनों के प्रमाण पत्र वितरण पर विद्यार्थियों में दिखी खुशी की लहर। योगा कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुये चैयरमैन श्री राजेश स्थापक ने विभिन्न बिंदुओ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “वसुधैव कुटुम्बकम” के ध्येय को साकार करते हुए 21वीं सदी के युवा आत्मनिर्भर भारत मे नया आयाम स्थापित करेंगे। श्री राजेश स्थापक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन प्रतिवर्ष करने का उद्देश्य है हम व हमारा समाज स्वस्थ रहे, लेकिन स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास करना नियमित आवश्यक है, स्वस्थ शरीर से स्वस्थ समाज व स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो यही वसुधैव कुटुम्बकम का लक्ष्य हैं। योगा आयोजन के उपरांत महाविद्यालय व प्रशासन द्वारा पूर्व में किए गए आयोजनों के प्रमाण पत्र चेयरमैन श्री राजेश स्थापक व डॉ ओशी स्थापक द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस आयोजन में चैयरमेन श्री राजेश स्थापक, डॉ ओशी स्थापक, सहायक प्राध्यापक सुश्री मंजू तिवारी,श्री पुष्पेंद्र पाठक, श्री मति आराधना सिंगौर, श्री मति अपर्णा, श्री मति मनिसा, ऑफिस स्टाफ व प्रिय विद्यार्थियों ने अधिक संख्या में बढ़चढ़कर भाग लिए व योगाभ्यास किया। वन्देमातरम।